संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक-20.12.2023 आम जन को धोखा देकर विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से उनके धन की निकासी एवं फ्राड करके आर्थिक क्षति पहुचाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यावाही हेतु साइबर थानों के गठन की श्रृंखला में आज दिनांक-20.12.2023 को पुलिस लाइन चुर्क जनपद सोनभद्र में साइबर थाना कार्यशील हुआ है जिसमें निरीक्षक-02 उप निरीक्षक-03 तथा मु0आ0/आरक्षी/म0आरक्षी-13 की नियुक्ति कर आवश्यक संसाधनों का आवंटन किया गया है, पूर्व में समस्त थानों पर गठित साइबर सेल का पुनः गठन करते हुए पर्याप्त संख्या में निरीक्षक-11, उप निरीक्षक-35, म0उप निरी0-02 मु0आ0/आरक्षी-48 व म0आरक्षी-17 को नियोजित किया गया है ताकि साइबर फ्राड के विरुद्ध गुणवत्तापूर्ण प्रभावी कार्यवाही करते हुए आमजन के धन की अपूर्णीय क्षति को रोका जा सके व अपराधियों को उनके गन्तव्य स्थल कारागार में स्थापित किया जा सके । आज मुख्यालय पर कार्यशील हुए साइबर थाने पर अपनी शिकायत एवं कार्यवाही हेतु सम्पर्क करने के लिए साइबर हेल्प लाइन नं-1930 के अतिरिक्त जनपद सोनभद्र हेतु मो0नं0-7839857622 सहायता के लिए उपलब्ध है ।