संवाददाता – रबिन्द्र सिंह।
राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ के ग्रामीण इलाकों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत कुड़ी में भारत संकल्प यात्रा के साथ लोगों को संकल्प भी दिया गया है की गांव को स्वच्छ बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गरीबो तक पहुंच रही है। ग्राम प्रधान कुड़ी गुलाब मौर्य ने मां विंध्यवासिनी का चित्र ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह और सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह पटेल को भेंट की। जिसमें प्रधानमंत्री सम्मान निधि मुख्यमंत्री आवास प्रधानमंत्री आवास अन्य योजनाएं शामिल है। साथ ही सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में गरीबों के घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाएं जिसमें वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन, उज्ज्वला योजना गरीबों को राशन सहित तमाम योजनाओं इसके अलावा विकलांग लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। इसके लिए फार्म भरवा कर योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है ।इसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फाइलेरिया के मरीज को दबाए भी वितरित की जा रही है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमाकांत बीओपीआरडी अभय कुमार सिंह राजगढ़ ब्लॉक के कृषि अधिकारी संतोष कुशवाहा प्रवीण पांडे उपस्थित रहे।