संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- नगर पंचायत डाला बाजार के नवनिर्मित कार्यों की जांच करने पहुंची पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ एव क्षेत्रीय शहरी टीम ने सिटी ब्यूटीफुल वार्ड अवार्ड कार्यक्रम के तहत नवनिर्मित कार्यों की स्थलीय निरीक्षण किया मंगलवार दोपहर के बाद लगभग साढ़े तीन बजे करीब पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ एव क्षेत्रीय शहरी टीम ने सिटी ब्यूटीफुल वार्ड अवार्ड कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर दो में स्थित शहिद स्थल के बगल में नवनिर्मित पिंक शौचालय का निरीक्षण किया जिसमें मौजूद लोगों के सामने एक नया एक चर्चा का विषय बन गया की निरीक्षण अधिकारीयों ने आपस में चर्चा कर रहे थे की स्नान घर कहां है यहां एक स्नान घर शामिल होना चाहिए । जिसे सुन स्थानीय लोग भवचक्र रह गए वहीं लोगों के मन में अब सवाल उत्पन्न हो रहा है कि अगर स्टीमेट में महिला स्नान घर था तो गायब कैसे हो गया जिस संबंधित अधिकारियों की नजर अभी क्यों नहीं पड़ी जिसके उपरांत यात्री सेड एवं शहिद स्मारक का निरीक्षण करते हुए वार्ड नंबर एक धौठा टोला में नवनिर्मित अमृत वाटिका का जांच किया गया इसके साथ वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग डाला बाजार झुलन टाली के ओवर ब्रिज पर वाल पेंटिंग के कार्य का जायजा लेते हुए निदेशालय की जांच टीम में शामिल सत्यम पाण्डेय जिला प्रबंधक, हिमांशु सहायक निदेशक एव पिंक शौचालय की सोनभद्र डायरेक्टर खुशी मिश्रा ने जांच करते हुए आगे बढ़ गई। इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी देवहूति पाण्डेय, लिपिक रिशी कुमार, दीपक कुमार, समेत नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।