संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में थाना घोरावल क्षेत्र के भारती इंटर कॉलेज घोरावल में बच्चो को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर किया गया जागरुक।
सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए की गई अपील।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर, नियमों के पालन हेतु की जा रही अपील।
सोनभद्र। दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक आयोजित प्रदेश व्यापी द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक-19.12.2023 को क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार द्वारा भातरी इंटर कॉलेज घोरावल में यातायात नियमों के बारे में जानकी देकर जागरुक किया तथा इसी क्रम में यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न चौराहों/तिराहों पर भ्रमण कर ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा व बस चालकों आदि को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है। गलत दिशा में खड़े वाहनों, स्पीड, पार्किंग के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के शत- प्रतिशत पालन हेतु जागरूक किया गया यातायात नियमों की जानकारी हेतु पम्पलेट वितरित किया गया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर, नियमों के पालन हेतु अपील की जा रही है।