ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। दिनांक-29.12.2024 को शिवकुमार पुत्र जयश्री निवासी ग्राम मनबसा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना हाथीनाला पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 26.12.2024 की रात्रि 8:00 बजे मेरा पुत्र दिनेश कुमार घर से अपने बाइक संख्या UP 64 AS 7073 बजाज सीटी 100 से निकला परंतु घर वापस नहीं आया, फोन व अन्य माध्यम से काफी खोजबीन किया गया किन्तु मेरे लड़के सम्बन्ध में कोई पता नही मिला । जबकि उसकी मोटरसाइकिल दिनांक-27.12.2024 को ग्राम गडदरवा में विजय गुप्ता के घर के पास खड़ी मिली। पीड़ित के पिता द्वारा चन्दर पुत्र स्व0 तिलक सिंह, विजय सिंह गौड़ पुत्र स्व0 मटुका सिंह, देव सिंह पुत्र स्व0 तिलक, मनोज तिवारी पुत्र शम्भू तिवारी व विजय गुप्ता पुत्र बन्धुनाथ समस्त निवासीगण गडदरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 43/2024 धारा 140 (1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही थी कि दिनांक 06.01.2025 को थाना हाथीनाला पर सूचना प्राप्त हुई की गडदरवा की जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है । इस पर हाथीनाला पुलिस द्वारा मिले शव की शिनाख्त करायी गई तो मृतक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम मनबसा, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के रूप में हुयी। उक्त घटना का शीध्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में थाना हाथीनाला पर पुलिस टीम गठित कर विशेष निर्देश दिये गये । निर्देश के क्रम में थाना हाथीनाला पुलिस टीम द्वारा अभियोग उपरोक्त में विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्तों 01.मनोज कुमार मौर्या पुत्र हरिहर मेहता 02.रविन्द्र कुमार पुत्र सोबरन मौर्या निवासीगण रजखड़, थाना दुद्धी,जनपद सोनभद्र 03.मनोज गौड़ पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र को साऊडीह तिराहे के पास से दिनांक 09.01.2025 को समय करीब 13.50 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । थाना हाथीनाला पर पंजीकृत अभियोग में धारा 140(1) को धारा-105, 238 बीएनएस में तरमीम किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त मनोज गौड़ निवासी गड़दरवा ने पूछताछ में बताया कि मेरे खेत में आलू बोया हुआ है, रात्रि में कुछ जंगली सुअरों का झुण्ड मेरे खेत मे आलू खाने आये थे जिसपर मैने सुअरों को पकड़ने के लिए मनोज कुमार मौर्या व रविन्द्र कुमार निवासीगण दुद्धी के साथ मिलकर खेत के चारों तरफ विद्युत जाल बिछाया हुए थे, रात्रि में करीब 03.00 बजे जाकर देखा तो एक व्यक्ति विद्युत जाल से सटे पड़ा हुआ था इस पर हम तीनों लोग मिलकर उक्त व्यक्ति के शव को 08 किमी दुर गड़दरवा के जंगल ले जाकर फेक दिए।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-
1.मनोज कुमार मौर्या पुत्र हरिहर मेहता, निवासी रजखड़, थाना दुद्धी,जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष।
2.रविन्द्र कुमार पुत्र सोबरन मौर्या निवासी रजखड़, थाना दुद्धी,जनपद सोनभद्र उम्र करीब 49 वर्ष।
3.मनोज गौड़ पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष।