संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
कोन सोनभद्र। दिनांक 19.12. 2023 को प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना कोन एवं चौकी प्रभारी चकरिया उ0नि0 मनोज सिंह मय हमराह थाना कोन द्वारा प्रार्थना पत्र के जांच के दौरान ग्राम चकरिया क्षेत्र में बैतरा नाला के पास झाड़ फूक कर रहे थे जिसपर थाना कोन पुलिस द्वारा शान्ति भंग की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत रखते हुए 1.गोपाल यादव पुत्र शिवकुमार यादव उम्र लगभग 20 वर्ष 2. रामबचन यादव पुत्र रामदहीन यादव उम्र लगभग 39 वर्ष, निवसीगण ग्राम झरिया, थाना कोन, जनपद सोनभद्र 3. अनुज कुमार पुत्र वंशी चौधरी उम्र लगभग 29 वर्ष 4. बबुली चौधरी पुत्र रामकिशुन चौधरी उम्र लगभग 58 वर्ष 5. रामा पुत्र बालगोबिन्द उम्र लगभग 45 वर्ष 6. नन्दू पुत्र मरुई उम्र लगभग 45 वर्ष 7. अवधेश पुत्र महादेव उम्र लगभग 34 वर्ष 8. उपेन्द्र पुत्र लल्ला उम्र लगभग 35 वर्ष 9. शिवमूरत पुत्र कईल चौधरी उम्र लगभग 45 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम चकरिया, थाना कोन, जनपद सोनभद्र को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी.आर.पी.सी. के अन्तर्गत चालान मा0 न्यायालय किया गया ।