ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
धन्वंतरी पतजंलि योग संस्थान की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 2025 का होगा भव्य आयोजन अप्रैल में होना सुनिश्चित किया गया है ।
सोनभद्र। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हुया पुनः हुया विस्तार जिसमे संस्थान की भारतीय मूल वर्तमान में विदेशी निवासी फिजी आयरलैंड की संस्थापक सदस्य एवम राष्ट्रीय महिला प्रभारी अनामिका अग्निहोत्री एवम उत्तर प्रदेश सह प्रभारी/राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा मौर्या, लाजवंती कुमारी,आकृति पोखरियाल एवम वर्णिका आर्य ने मिलकर लगातार संस्थान में महिला संगठन में लोगो को जोड़कर संस्थान को उद्देश्य के प्रति कार्य करने के लोगो को प्रेरित कर रही है । ऑनलाइन और दूरसंचार के माध्यम से आज संस्थान के संस्थापक सदस्य योग गुरु आचार्य आचार्य अजय कुमार पाठक जी के मार्गदर्शन में विस्तार किया। जिसमे तमिलनाडु की शिनी रोज जोसेफ को प्रदेश प्रभारी तमिलनाडु , हरजीत कौर को पंजाब प्रदेश प्रभारी पल्लवी सोमनाथ को मुंबई प्रदेश प्रभारी दीपन्विता मोंडल को प्रदेश सह प्रभारी वेस्ट बंगाल, मुख्य कमेटियों में श्रेया तिवारी,गरिमा कुमारी,वर्षा कुमारी और करिश्मा सिंह, मानसी कुमारी, सिद्धान्त मिश्रा,हरेंद्र यादव,हरिकेष यादव,विकाश मिश्रा बलरामपुर को संस्थान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कोर कमेटी का स्थायी सदस्य मनोनीत किया जाता है । सावित्रा कुमारी वोगटी ,राष्ट्रीय महिला प्रभारी नेपाल का प्रभार सौंपा जाता है। धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान की संस्थापक सदस्य आकृति पोखरियाल एवम लाजवंती कुमारी ने बताया कि जल्द ही मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जिसमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से प्रतिभागियों सम्मिलित होंगे। लगातार संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने संस्थान के मूल उद्देश्य के पूर्ति के योग,आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति , एक्युप्रेशर चिकित्सा पद्धति एवम जनकल्याण के आम जन मानस को समाज एवम स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न जिले, प्रदेशों के साथ के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धन्वंतरी पतंजलि संस्थान के लोगो के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है । संस्थान की इकाई विभिन्न देशों एवमं प्रदेशों में जैसे नेपाल देश तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड,दिल्ली, राजस्थान, जम्मूकश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड में लोगो जनजागरूकता के माध्यम से लोककल्याण का कार्य कर रही है ।संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी कहना है संस्थान स्वास्थ्य जागरूक के साथ साथ ऋषि परम्परा और अपनी मूल परम्परा को जीवित रखने के लिए सोनभद्र गुरुकुल शिक्षा पद्धति की स्थापना करना चाहते है ,जिससे भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता सदैव जीवित रहे संस्थान में मीडिया प्रभारी संदीप मद्देशिया और अजीत सिंह जी को मनोनीत किया गया ।