संवाददाता राजन जायसवाल
कोन ।शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज कोन में गरीब ,असहाय एवं निर्धन बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया । प्रभारी प्रधानाचार्य शिशिर कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब निर्धन असहाय कक्षा 6 से 12 तक के 60 विद्यार्थीयों को निःशुल्क स्वेटर विद्यालय फण्ड से वितरण किया गया इस मौके पर विद्यालय परिसर में वरिष्ठ प्रवक्ता विजय सिंह रावत सूर्यकांत सहायक अध्यापक राम भागवत पटेल अनुराग सिंह यादव नीरज कुमार सिंह आशीष कुमार सिंह अरविंद कुमार सिंह श्रीकांत लाल मुहम्मद लाल मुहम्मद बलवन्त शर्मा अमरनाथ प्रवीण कुमार अशोक मिश्रा नान्हकचन्द गीता देवी तैबुन निशा सहित कनिष्ठ सहायक बजरंगी विनोद कुमार अमित कुमार सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।