संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज शाहगंज के कुशहरा में स्थापित श्री प्रमोद जी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण समारोह तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं व जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन छात्राओं की उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गयी, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करायें, इसके लिए 02 दिसम्बर,2024 शनिवार व 03 दिसम्बर, 2023 रविवार को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा, जिसमें अपने नजदीकी बूथ पर पहुंचकर प्रातः सुबह 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इस दौरान पोलिंग बूथों पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक मतदाता सूची भी दिखायी जायेगी, जिसे देखकर मतदाता यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में है और नाम में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो नाम सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों पर नये वोटर कार्ड के लिए नया फार्म भी भरा जायेगा, जिससे मतदाता बनकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके साथ ही अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी मतदाता सूची में अधिकाधिक नाम जोड़वाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आज यहां विद्यालयों के छात्राओ को स्मार्टफोन, बैग व ड्रेस का वितरण किया गया है, मोबाइल के जरिये सभी छात्राएं अपनी शिक्षा बेहतर तरीक से कर सकती हैं, और इस स्मार्टफोन के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में बेहतर सहयोग प्राप्त होगा, अपने साथ ही अपने घर परिवार का भी नाम रोशन करें, उन्होंने कहा कि पढ़ायी के क्षेत्र में जो भी समस्या हो, इसके लिए जिला प्रशासन नियमानुसार हर संभव प्रयास करता रहेगा, ताकि आगे की शिक्षा के क्षेत्र में जो भी समस्या हो, उसके निराकरण के लिए जिला प्रशासन नियमानुसार हर संभव सहयोग करेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के चहारदीवारी व प्रवेश द्वार का शिलान्यास व अध्ययनरत छात्राओं को ड्रेस, बैग का वितरण भी किया गया। इस मौके पर डाॅ0 सुधीर कुमार मिश्र, डाॅ0 मनोरमा मिश्रा, डी0सी0 मनरेगा रमेश कुमार, अनिल कुमार पाठक, सुभम कुमार मिश्र, अमित कुमार मिश्र, सुनील कुमार, विद्यालय के छात्राएं सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।