संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अभियान के अन्तर्गत सम्पादित किए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी विधान सभा क्षेत्रों में स्थापित बूथों में प्राप्त हुए आवेदनों की गहनता पूर्वक समीक्षा की, तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देशो के बावजूद निर्वाचन के कार्याें में रूचि नहीं ली जा रही है और कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, आपके द्वारा 80$ मतदाताओं के घर-घर सत्यापन में कोई रूचि नही ली जा रही है, जो घोर निंदनीय है, जिस पर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी दिये हैं। इस दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आयोग के मानक के अनरूप ई0पी0 रेसियों, जेण्डर रेसियों को सही किये जाने हेतु पात्र महिलाओं के नाम एवं छुटे हुए 18-19 के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया, उन्होंने निर्देशित किया कि स्पष्टीकरण अप्राप्त होने या असंतोषजनक प्राप्त होने पर सम्बन्धित को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ को संस्तुति प्रेषित कर दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि 80+ मतदाताओं के घर-घर जाकर स्थलीय सत्यापन किया जाये, ताकि सहीं स्थिति की जानकारी हो सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी घोरावल, उप जिलाधिकारी ओबरा व उप जिलाधिकारी दुद्धी, समस्त तहसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।