संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन। सोनभद्र जिले में धर्म परिवर्तन का खेल काफी समय से फल फूल रहा है और इसकी शिकायत भी लगातार हो रही है चाहे वह ईसाई मिशनरियों के द्वारा धर्म परिवर्तन का मामला हो या किसी अन्य का और पुलिस व प्रशासन से लगातार इसकी शिकायतें भी की जाती हैं और पुलिस के द्वारा भी समय-समय पर इसमें कार्रवाई की जाती है ऐसा ही मामला आज सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव में देखने को मिला जहां से पुलिस ने छापेमारी करते हुए 9 इसाईमिश्नरी का प्रचार करने व धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से धर्म परिवर्तन वह प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है वहीं पुलिस का कहना है कि पैसे की लालच व बीमारियों से मुक्ति जैसे अंधविश्वास फैला कर लोगों को भ्रमित कर धर्म परिवर्तन करने का कार्य कर रहे थे और इसकी शिकायत नरसिंह तिवारी काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के द्वारा की गई थी जिसमें कुल 42 लोगों के खिलाफ तहरीर दिया गया था वही पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान 9 लोगों की संलिप्त पाई गई है जिनको गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सोनभद्र जिले में धर्म परिवर्तन का खेल काफी समय से चल रहा है सोनभद्र जिला बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमाओं से सटे होने के कारण जिले के सीमा क्षेत्र क्षेत्र में रोहिंग्या व ईसाई मिशनरियों के द्वारा इन क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन का कार्य तेजी से चल रहा है जबकि इन समस्याओं को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल वह कई अन्य सामाजिक लोगों के द्वारा इसकी शिकायत समय-समय पर पुलिस व प्रशासन से की जाती रही है इसी के तहत नर्सिंग तिवारी काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के द्वारा इसकी शिकायत चोपन थाने में की गई थी वह उनके द्वारा 42 लोगों के विरुद्ध ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले में छानबीन करते हुए अभी तक 9 लोगों को इस कार्य में लिप्त पाया गया है जिनकी गिरफ्तारी आज की गई है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह का कहना है कि नरसिंह तिवारी के द्वारा इस मामले में चोपन थाना क्षेत्र में 42 लोगों के विरुद्ध ईसाई धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसे देखते हुए पुलिस के द्वारा जांच की गई की जांच में अभी तक 09 लोग संलिप्त पाए गए हैं इन लोगों के द्वारा गरीब व आदिवासियों को पैसे का प्रलोभन देने व ईसाई धर्म स्वीकार करने पर सभी रोगों से मुक्त होने का भ्रम जाल फैलाने अंधविश्वास बधाई जाने जैसी क्रियाकलाप को देखते हुए पुलिस ने उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3/5( 1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संघ परिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम 2021 के तहत मामला पंजीकृत करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से ईसाई धर्म प्रचार की सामग्री व धर्म परिवर्तन के संसाधन भी बरामद किए गए हैं।