संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा – निर्देश।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 25.11.2023 को जनपद सोनभद्र के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने थानों पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो को मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । इस प्रकार जनपद में 57 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए तथा पूर्व के लम्बित सहित कुल 77 प्रार्थना पत्रो में 37 का मौके पर ही निस्तारण किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया की थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए ।