संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
मिशन शक्ति मिशन से 4.0 के अंतर्गत दहेज प्रतिषेध दिवस का किया गया आयोजन।
बेटियां सिर्फ साक्षर नहीं शिक्षित भी बने – जिला प्रोबेशन अधिकारी।
जनपद में दहेज लेना वह देना एक अभिशाप है कि नई परम्परा की हुयी शुरुआत।
सोनभद्र। जनपद ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बना ऋषि मुनियों की इस पावन धरती पर एक इतिहास रचा गया। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में दहेज प्रतिशेध दिवस के अवसर पर जंग बहादुर इंटरमीडिएट कॉलेज शाहगंज सोनभद्र मे भव्य आयोजन किया गया। आयोजन कैम्प में महिला स्वावलंबन और मातृ शक्ति के प्रतीक मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत दहेज प्रतिषेध दिवस का आयोजन किया गया । खास बात यह है कि यह पूरा कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। स्वच्छता हाईजिन किट और पोषण पोटली के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए आवाह्न किया कि वह सिर्फ साक्षर नहीं बल्कि शिक्षित भी बनें उत्तम चरित्र की शिक्षा से सभी बेटियों का गौरव बढ़ेगा। महिलाओं एवं किशोरियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, ही महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाएगा l इन महिलाओं को देवियों की परिकल्पना पर ही पूरा संसार का निर्माण है आयोजन बच्चों को 1098, 1090, 181, 1076, 112 टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सम्बंधित प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही स्पॉन्सरशिप योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के बारे में जानकारी दी गई l जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति द्वारा कन्या सुमंगला योजना, विधवा पुत्री अनुदान के बारे में बताया गया,वही सीमा द्विवेदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दे करके उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों से अपील किया गया कि सरकार की जो मंशा चल रही है उसको पूर्ण करने के लिए योजनाओं का लाभ सत प्रतिशत पात्रता के अनुकूल लाभ उठाएं।
जिला दहेज प्रतिशेध अधिकारी/ जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर वन स्टॉप सेंटर,जैत,जंग बहादुर इंटर कॉलेज शाहगंज, चोपन कस्बा, घोरावल में दहेज प्रतिषेध दिवस मनाया गया, और दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को जड़ से समाप्त किये जाने के उद्देश्य से कुल 1867 लोगो को शपथ दिलाया गया। मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय सदस्य, अमरेश चन्द्र पाठक,अमित सिंह चन्देल, जिला बाल संरक्षण इकाई से सुधीर कुमार शर्मा,शेषमणि दुबे, वन स्टाप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह,प्रोजेक्ट मैनेजर नीलू यादव,सुधा गिरी मानव तस्करी रोधी इकाई से मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव, आरक्षी अमन द्विवेदी, प्रधानाचार्य, अध्यापक गण, छात्र एवं छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित रहे