संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- शनिवार को राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ अपने गृह गांव में स्थित सोन नदी छठ घाट के पावन तट का निरीक्षण कर विशेष साफ सफाई हेतु संबंधितों को निर्देशित किया महापर्व की सूर्योपासना पर डूबते व उगते सूरज को स्वयं अर्घ देने राज्यमंत्री पहुचते हैं उस छठ घाट पर साफ- सफाई पानी की गहराई की जानकारी लेने के बाद प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए आयोजक समिति को निर्देश दिया। उन्होंनेे कहा की नदी में जंहा पानी की गहराई अधिक हो वहां बैरिकेडिंग कर जाली लगवा दिया जाए। रात्रि घाट पर रुकने वाली व्रती महिलाओं व सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद निकलने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए बेहतर इंतजाम होना चाहिए। इस दौरान भाजपा नेता उमेश पटेल,सुनील सिंह, टाटा चौधरी ,गुड्डू गोड़, मुन्नर साहनी ,आशीष आदि लोग मौजूद रहे।