संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में शांति/ कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र कालू सिंह द्वारा थाना करमा के केकराही बाजार में मय पुलिस बल पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग की गयी । इस दौरान सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के सम्बंध में सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चन्देल द्वारा थाना दुद्धी क्षेत्र में, क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारु दिवेद्धी द्वारा थाना ओबरा क्षेत्र में, क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया क्षेत्र में तथा जनपदीय पुलिस के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मय पुलिस बल पैदल गश्त करते हुए आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख सर्राफा दुकानों के मालिकों से वार्ता एवं इस दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की जा रही है तथा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है ।