विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले में डाला छठ त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अफसरों की एक बड़ी टीम उनके साथ मौजूद रही। जिला अधिकारी ने शहर के गंगा घाट पर स्थली निरीक्षण किया जिसमें ददरी घाट, चीतनाथ घाट,छोटा महादेवा घाट, पत्थर घाट, पवहारी बाबा आश्रम घाट, पर अत्यधिक गहराई होने के कारण इन तीनों घाट पर लोगों को जाने पर प्रतिबंधित किया गया है इन घाट पर छठ पूजा करने वाले को दूसरे घाट पर जाकर पूजा पाठ कर सकते हैं। सभी घाट पर साफ सफाई और लाइट, घाटों पर नाव में गोताखोरों, और सुरक्षा के भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है घाटो पर लगे नाविक को पहचान पत्र जारी करने का आदेश दिया। जनपद के प्रमुख घाटो पर एम्बुलेंस सेवा के लिए उपस्थित रहेंगी।