संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- नगर पंचायत डाला बाजार में स्थित छठ घाटों की नगर अध्यक्षा ने की निरीक्षण, दी आवश्यक निर्देश शनिवार को शाम लगभग 5:00 बजे के करीब नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने नगर में स्थित कुर्दहवा नाला छठ घाट, हनुमान मंदिर छठ घाट, डाला चढ़ाई छठ घाट, काली मंदिर छठ घाट, समेत अन्य छठ घाटों पर पहुंचकर साफ सफाई एवं लाइट डेकोरेशन संबंधित का जायजा लिया और मौके पर मौजूद लिपिक रिशी कुमार यादव, एवं सफाई कर्मचारियों को सभी छठ घाटों पर साफ सफाई को लेकर निर्देशित किया इसके साथ ही नगर के सभी माताओं बहनों को महा पर्व छठ पूजा की बधाई दी इस दौरान मंगला प्रसाद जयसवाल पारसनाथ यादव, अवनीश पांडेय, विनय कुमार सोनू तिवारी, विष्णु तिवारी, अमित सिंह मिंटू सिंह, अविनाश कुमार, विकास शुक्ला,रजत कुमार, आदि छठ पूजा कार्यकर्ता मौजूद रहे