संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। के रावटसगंज के वीर लोरिक स्मारक पर आज गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा करने वाले प्रतिवाह (बाबा) के द्वारा कई अद्भुत शक्तियों को दिखाते हुए भक्तों को मंत्र मुग्ध कर लिए, बाबा कभी जलते हुए हवन कुंड में सर के बल खड़े होते तो कभी पैर के बल, तो कभी खौलते हुए दूध से स्नान करते हैं बाबा के इस करतब को देखकर सभी लोग बाबा की जय जयकार करने लगे, इतना ही नहीं इस गोवर्धन पूजा में पूजा करने वाले ब्राह्मण पंडित जी के चेहरे पर भी खोलता हुआ दूध का छीटा मारे लेकिन कोई भी व्यक्ति इसमें जलता नहीं है बाबा का कहना है कि भगवान कृष्ण की भक्ति की शक्ति है जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं होता इतना ही नहीं पतिवाह बाबा भविष्यवाणी भी करते है वही जब उनसे भविष्यवाणी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 2024 में सरकार बदलने के मामले में जनता चाहती तो है लेकिन सरकार कला करेगी जिसके वजह से सरकार नहीं बदलेगी यदि इसमें जो काला होना है उसको बंद कर दिया जाए तो सरकार बदल जाएगी, जबकि उन्होंने बताया कि शरीर पर खोलता हुआ दूध डालने व लोगों के चेहरे पर खोलते दूध का छीटा मारने के बाद भी चेहरा नहीं जलता है इस पर उन्होंने प्रकृति की शक्ति का बखान किया। वहीं उन्होंने बताया कि देश में आपदा और बीमारियां भी बहुत तेजी से आएंगे इतना ही नहीं 2024 में दूसरे देश से टकराव होने की स्थिति के बारे में भी उन्होंने बताया और बताया कि इससे काफी छती भी होगी जबकि देश में अतिवृष्टि और अनावृष्टि की स्थिति भी बनी रहेगी जिससे कहीं बाढ़ तो कहीं सुख की स्थिति बनी रहेगी। सोनभद्र में प्रतिवर्ष होने वाले गोवर्धन पूजा में पतिवाह राजेंद्र बाबा के द्वारा पूजा के बाद भविष्यवाणियां की जाती हैं इस भविष्यवाणी में बहुत सी बातें सही भी होती हैं जिससे लोगों का विश्वास है कि बाबा के द्वारा की गई भविष्यवाणी सही होगी इनकी भविष्यवाणी सुनने और पूजा में खोलने दूध से नहाने हवन कुंड में सर के बल खड़े होने और पैर के बल खड़े होने वह पूजा करने वाले पंडित के चेहरे पर खोलते दूध का छीटा मारने जैसे करतब बाबा के द्वारा दिखाए जाते हैं हालांकि इन करतब में कोई भी व्यक्ति जलता नहीं है और किसी को कोई नुकसान नहीं होता इन्हीं करतबो को देखकर लोगों की आस्था दिनों दिन इस पूजा में बढ़ती जा रही है और बाबा के द्वारा की जाने वाली भविष्यवाणी को सुनने के लिए भी लोगों की काफी भीड़ उमती है। गोवर्धन पूजा करने वाले पतिवाह राजेंद्र बाबा के द्वारा एक तरफ जहां खौलते हुए दूध से नहाने हवन कुंड में सर के बल खड़े हो जाने, पैर के बल खड़े होने व दूसरों के चेहरे पर खौलते दूध से छीटा मारने के करतब को देखकर सभी लोग अचंभित होते हैं बाबा का कहना है कि यह भगवान की शक्ति है जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं होता वही बाबा से सवाल पूछे जाने पर की क्या 2024 में सरकार बदलेगी उन्होंने बताया कि जनता तो सरकार बदलना चाहती है लेकिन सरकार के द्वारा खेल किया जाता है जिसके वजह से सरकार नहीं बदलेगी अगर इस खेल को रोक दिया जाए तो सरकार निश्चित बदल जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि प्रकृति की शक्ति है जिसके वजह से खौलते दूध से नहाने व दूसरों के चेहरे पर खोलते दूध से छीटा मारने के बाद भी कोई नहीं जलता है । उन्होंने बताया कि देश में आपदा और बीमारी का प्रकोप देखने को मिलेगा जबकि उन्होंने अपने भविष्यवाणी में बताया कि 2024 में भारत देश व दूसरे देश के साथ टकराहट होगी जिसे युद्ध की स्थिति बनेगी और इससे देश को काफी नुकसान भी होगा उन्होंने बताया देश में कहीं अत्यधिक दृष्टि होगी तो कहीं पर सूखे की स्थिति होगी जिससे किसान परेशान होंगे।