संवाददाता-प्रदीप कुमार
छात्रों ने सजाई दुकानें,बिक्के पकौड़े और गोलगप्पे
लिलासी/ सोनभद्र।
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित शिक्षा निकेतन उच्चतर मध्यमिक विद्यालय परिसर तथा सोंती देवी शिक्षण संस्थान नौडीहा करचाटोला में मंगलवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन बाल मेले का आयोजन कर मनाया गया ।जिससे उत्साहित छात्र छात्राओं ने चाय ,पकौड़े,गोल गप्पे, और विभिन्न तरह मिष्टान्न,खुद बना कर मेले में वितरित किया जिसका लुफ्त शिक्षको समेत आश्रम के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य ग्रामीणों ने उठाया।मौके पर शुभा प्रेम और प्रबंधक विमल सिंह ने कहा कि हमे देश के लिए खुद को ईमानदार, बनाने की कोशिश करनी चाहिए।महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है।लेकिन नकल नहीं करनी चाहिए।अपना जीवन खुद स्वतंत्र रूप से जिए जिससे दूसरे को किसी तरह का नुकसानआर्थिक,सामाजिक,मानसिक रूप से ना पहुंचे। कहा कि देश को प्रगति पर ले जाना है तो खुद को प्रयास करना होगा होगा। शिक्षक सर्वजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।संचालन प्रमोद शर्मा ने किया।मौके पर प्रधानाचार्या इंदुबाला, देवनाथ सिंह, जगत नारायण विश्वकर्मा,कमला,विजय कनौजिया,नेहा सिंह, बिजेंद्र ,गिरधारी, संदीप सिंह,अभिनव,सीता देवी रेखा,पूजा विश्वकर्मा,अमिता, इंजीनियर स्नेहा, रीना,आदि उपस्थित रहे।