संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे धनतेरस एवं दिपावली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाने वाले गिरोह के 04 नफर अभियुक्तगण 1. सतीश कश्यप पुत्र स्व0 प्यारेलाल, नि0 अम्बेडकरनगर, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र, 2. दीपक पुत्र केशव प्रसाद, नि0 तिलौली, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र, 3. सुमित सोनी पुत्र दिलीप सोनी, नि0 गुरुद्वारा के पीछे, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र , 4. जितेन्द्र पुत्र काशी, नि0 बढ़ौली, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 10.11.2023 को समय 03.15 बजे विजय पेट्रोल पम्प के पास कस्बा राबर्ट्सगंज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 07 अदद चोरी करने के उपकरण बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी । इस सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-656/2023 धारा 401 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया । पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि साहब हम सभी लोग नशे के आदी है एवं आसपास सुनसान देखकर चोरी कर लेते है एवं चोरी के सामान को बेचकर अपने नशे की सामग्री खरीदकर सेवन करते है। आज भी हमलोग न्यू कॉलोनी मे चोरी करने जाने वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया तथा अपनी गलती के लिए बार – बार माँफी मांग रहे है। साहब मुझसे गलती हो गई है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
1. सतीश कश्यप पुत्र स्व0 प्यारेलाल, नि0 अम्बेडकरनगर, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष।
2. दीपक पुत्र केशव प्रसाद, नि0 तिलौली, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. सुमित सोनी पुत्र दिलीप सोनी, नि0 गुरुद्वारा के पीछे, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष।
4. जितेन्द्र पुत्र काशी, नि0 बढ़ौली, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
02 अदद लोहे की रॉड, 02 अदद हेक्सा ब्लेड, 01 अदद हथौड़ा, 01 अदद प्लास, 01 अदद पेचकस बरामद।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा, प्रभारी चौकी कस्बा, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 विजय शंकर यादव, चौकी कस्बा, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 संदीप कुमार सरोज, चौकी कस्बा, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।