संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। न्यायालय सिविल जज जू0डि0 मजिस्ट्रेट दुद्धी जनपद सोनभद्र के आदेश पर उप जिला मजिस्ट्रेट दुद्धी, क्षेत्राधिकारी दुद्धी, अभियोजन अधिकारी सोनभद्र, थानाध्यक्ष दुद्धी व समस्त थाना अधिकारी कर्मचारीगण थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र की उपस्थित में थाना दुद्धी पर पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित दिनांक 01.01.2021/2022 का आबकारी अधिनियम का माल मुकदमाती कुल 117 बरामद मालों का मा0 न्याया0 में मुकदमों का निस्तारण होने के बाद उक्त माल मुकदमाती माल जो डिब्बा/पिपिया/ड्रम आदि में था को गठित कमेटी द्वारा नियमानुसार विनिष्ट कराया गया। उक्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी गयी।
*निस्तारण-* माल मुकदमाती आबकारी अधि0(कच्ची महुए की शराब) कुल 117 माल ।
*माल निस्तारण में टीम का नाम-*
1. उपजिला मजिस्ट्रेट सुरेश राय, तहसील दुद्धी, जनपद सोनभद्र।
2. क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, सर्किल दुद्धी, जनपद सोनभद्र।
3. अभियोजन अधिकारी वीरेन्द्र नाथ सोनभद्र।
4. थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र।