संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम गतिमान है। उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 की तैयारी के मद्देनजर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 का कार्य किया जा रहा है, निर्वाचन कार्य से जुड़े कुछ अधिकारियों द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं लिया जा रहा है, जो लापरवाही का द्योतक है, निर्वाचन कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पंजीकरण केन्द्र में निर्वाचन से जुड़े कार्यों के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जल्द ही कम्प्यूटर सिस्टम आपरेटर व एक लिपिक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आई0टी0आई0, पालिटेक्निक कालेज स्नातक स्तर के विद्यालयों में जिन छात्र- छात्राओं की आयु 18 से 19 वर्ष पूर्ण हो चुका है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने वाले के लिए प्रेरित करते हुए आवेदन प्राप्त कर लिया जाये, जिससे जिले में मतदाता सूची में नाम शामिल करते हुए जिले का मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्राप्त आवेदन- पत्रों को सुव्यस्थित ढंग से रखा जाये, इसमें शिथिलता न बरती जायें। इस दौरान उन्होंने सी0एस0सी0 के मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ सी0एस0सी0 संचालकों द्वारा फर्जी तरीके से निर्वाचन कार्ड बना दिया जा रहा है, जो गलत है, मतदान के दौरान के ऐसे कार्ड धारकों की वजह से समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे सी0एस0सी0 संचालकों द्वारा फर्जी तरीके से बनाये जा रहे निर्वाचन कार्ड पर तत्काल रोक लगाया जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धितों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ एफ0आई0आर0 की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। अपर जिलाधिकरी(वि0/रा0) ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहना लापरवाही का द्योतक है, ऐसे गैर जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ कारण बताओं नाटिस जारी करने के निर्र्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियें। बैठक के दौरान उन्होंने मतदान स्थलवार तैनात किये गये बी0एल0ओ0/सुपरवाइजरों/ पदाविहित अधिकारियों की नियुक्ति तथा प्रशिक्षण की स्थिति। विशेष अभियान दिवस दिनांक 04 व 05 नवम्बर 2023 को प्रत्येक बूथ पर प्राप्त फार्मों की स्थिति मतदान स्थलवार। अब तक प्राप्त फार्माें में मतदान स्थलवार 18-19 आयु वर्ग तथा महिला मतदाताओं की स्थिति। परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन हेतु प्राप्त फार्मों को डिजीटाइजेशन एवं निस्तारण। फार्मों के डिजीटाइजेशन हेतु वी0आर0सी0 के सहयोग हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती एवं कम्प्यूटर तथा अन्य सामग्री के सम्बन्ध में। 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं के विभिन्न कालेजों तथा टेक्निकल संस्थानों से प्राप्त फार्माें की स्थिति, स्वीप योजना के तहत-प्रत्येक कालेजों में कम से कम 1 घण्टा- मतदाताओं के नाम बढ़ाने (18-19 आयुवर्ग), जेण्डर रेशियों, ऐज-कोहार्ट आदि के सम्बन्ध में कार्यकलाप कराना। प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के माध्यम से मतदाता सूची में नाम बढ़ाने हेतु प्रभात फेरिया निकलवाना। ग्राम पंचायतों तथा ब्लाक स्तर पर होने वाली बैठकों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाना तथा ग्राम पंचायतों में ध्वनि विस्तारक यत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत अपने समस्त निकायों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रचार – प्रसार कराना आदि बिन्दुओं की समीक्षा किया। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, उप जिलाधिकारी सदर निखिल कुमार यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल अजय कुमार सिंह, पी0डी0 आर0एस0 मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक, निर्वाचन के कार्यालय के राज कुमार, नरेन्द्र मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।