संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र सोनभद्र द्वारा कार्यालय उप जिलाधिकारी, राबर्ट्सगंज में बने गोदाम का स्थलीय निरीक्षण किया गया जनपद में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत संस्थानों/विद्यालयों द्वारा चयनित लाभार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन डिजिशक्ति पोर्टल के माध्यम से वितरित किये जाने हेतु उ0प्र0 शासन से प्राप्त उपकरणों के उचित रख-रखाव की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने लिए अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मौके पर सुशील कुमार तहसीलदार सदर, आर.पी. यादव जिला विद्यालय निरीक्षक, दिव्यतोश मिश्र ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।