संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। समाज कल्याण विभाग अल्प संख्यक कल्याण विभाग एंव पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित छात्रवृित्त आनलाइन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु शासकीय, अर्धशासकीय, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्राधानाचार्यो के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों के प्राचार्य/प्राधानाचार्यगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व दशम छात्रवृित्त योजनान्तर्गत ससमय छात्रों के आवेदन पत्र आनलाइन माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये जिससे की हर पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा मिल सकें उन्होने कहा कि छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र भरते समय यदि आय प्रमाण जाति प्रमाण पत्र बनवाने में किसी प्रकार की असुविधा हो तो वह अपने नजदीकी जन सुविधा केन्द्र पर जाकर आनलाइन माध्यम से आवेदन करके अपना जाति आय प्रमाण पत्र बनवा सकते है इसके लिए ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक को भी आई0डी0 पासर्वड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है पंचायत सहायक के माध्यम से भी आय, जाति निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किये जा सकते है उन्होने कहा कि छात्रवृत्ति योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है सभी शिक्षण संस्थान इस योजना में रूचि लेते हुए सभी छात्र/छात्राओ के आवेदन पत्र ससमय भरवना सुनिश्चि करें। इस दौरान जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सुधान्शू शेखर शर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने प्रचार्य/प्रधानाचार्यो से छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन करने में आ रही समस्याओं के विषय में जानकारी ली और समस्याओ के निराकरण हेतु उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव व जानकारी दी।