संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कि आज दिनांक -08.11.2023 को थाना जुगैल पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव के दृष्टिगत सीमावर्ती जिले सिंगरौली से सटे अन्तर्राज्यीय बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान बैरियर से आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है तथा संदिग्धों की आवाजाही पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।