संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बीजपुर (सोनभद्र) सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव ‘स्पर्धा’ का आज समापन किया गया। इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि धन्वंतरि चिकित्सालय, एनटीपीसी, रिहंदनगर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीषा कुलश्रेष्ठ एवं अपर महाप्रबंधक (टीएसी) श्री मुकेश कुमार रहे। प्राचार्य राजकुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य मुख्य अतिथि द्वय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वय के समक्ष रस्सा कसी का फाइनल मुकाबला हुआ। दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव में अरविंद सदन को विजेता तथा श्रद्धानंद सदन को उपविजेता घोषित किया गया। अरविन्द सदन की हाऊस मिस्ट्रेस मीना सिंह अपने सहयोगियों एवं प्रतिभागियों के साथ मुख्य अतिथि द्वय से सिल्ड प्राप्त किया । श्रद्धानंद सदन के हाऊस मास्टर सौरभ कुमार एवं ज्योत्स्ना यादव ने अपने सहयोगियों एवं प्रतिभागियों के साथ उपविजेता का सिल्ड प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वय ने खेल ध्वज को उतार कर प्राचार्य श्री राजकुमार को सौंप दिया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी ने खेल उत्सव के समापन की घोषणा की। अपने उद्बोधन में डॉ मनीषा कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को बताया कि खेलकूद स्वस्थ जीवन के लिए अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में हीं स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।वहीं मुकेश कुमार जी ने बताया कि डीएवी से मैं वर्षों से जुड़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे दो बच्चे डीएवी के छात्र रहे हैं और मैं अभिभावक प्रतिनिधि रहा हूं। यहां जो संस्कार दिया जाता है; वह अन्यत्र दुर्लभ है। उन्होंने कहा कि बच्चों यहां जो संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है; उसे जीवन पर्यन्त संजोए रखना। प्राचार्य श्री राजकुमार ने मुख्य अतिथि द्वय को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। आज के कार्यक्रम का संचालन दीक्षा दुबे, दीपाली केसरी, एवं शैलजा यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कक्षा ग्यारहवीं का छात्र शादाब नैय्यर खान ने किया। कार्यक्रम में डॉ आर के झा, सीसीए कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश श्रीवास्तव, श्रीमती प्रभा सिंह, खेल शिक्षक मनोज पाण्डेय, एस पी तिवारी, समता सिंह, डी सी शुक्ला, रंजना सिंह, शगुफ्ता सबनम, नीरज गुप्ता, माधुरी यादव, नरेश जायसवाल आदि के साथ पूरा विद्यालय परिवार पूरे मनोयोग से शामिल रहा।