संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक-24.10.2023 को थाना विण्ढमगंज क्षेत्र के ग्राम प्रधान महुली अरविन्द कुमार द्वारा थाना विण्ढमगंज पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-22. 10.2023 को उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर एक विडियों प्राप्त हुआ जिसमें एक युवक शहजाद आलम पुत्र अलीशेर आलम निवासी ग्राम महुली, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र, एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति मे अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है शहजाद के घर में ही कौशल विकास सेन्टर स्थापित है । जिसमें वह ट्रेनर है । उक्त प्रार्थना पत्र पर थाना विण्ढमगंज पर मु0असं0-116/ 2023 धारा 376, 295ए भादवि व 67ए आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 24.10.2023 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा आरोपी शहजाद आलम पुत्र अलीशेर आलम निवासी ग्राम महुली, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. शहजाद आलम पुत्र अलीशेर आलम निवासी ग्राम महुली, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 अजय यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 आशीष यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।