संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 का शुभारम्भ किया गया है । जिसके तहत महिला बीट आरक्षी/शक्ति दीदी, महिला हेल्प डेस्क सहित पुलिस अधिकारीगण द्वारा क्षेत्र में गांवों, कस्बों एवं स्कूल/कॉलेज सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर वृहद् स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । आज दिनांकः24.10.2023 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ‘डॉ0 यशवीर सिंह’ के निर्देशन में जनपद के सभी थानों की महिला बीट पुलिस/शक्ति दीदी, महिला हेल्प डेस्क सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थानों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल/जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है । महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र/ ग्राम पंचायत/ वार्ड / मोहल्ला के दुर्गा पूजा पाण्डालों में जाकर पीए सिस्टम/स्क्रीन व मिशन शक्ति थीम सांग(जिंगल) के माध्यम से लघु फिल्म, नाटक, नुक्कड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रैली के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन -181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में तथा साथ ही साथ जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों/कॉलेज में साइबर जागरुकता के सम्बन्ध में साइबर हेल्प डेस्क सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा साइबर अपराधों के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन-1930 की उपयोगिता सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ।