संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र। कस्वा अंतर्गत शक्ति दीदी टीम को एक बालक जिसकी उम्र लगभग 06 वर्ष थी। कस्बा ओबरा में भटकता रोता हुआ मिला । जिससे टीम के द्वारा पूछा गया कि क्यों रो रहे हो तो बच्चे व आस पास के लोगो के द्वारा बताया गया कि यह बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया है। शक्ति दीदी टीम के द्वारा बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए। उसे खाना पीना कराया गया। तथा करवा क्षेत्र में लगे दुर्गा पण्डालों में बच्चे को दिखाया गया। टीम के अथक प्रयास से बच्चे के पिता राजाराम को खोजा गया । बच्चे के पिता के द्वारा बताया गया कि मेरा पुत्र रामवृक्ष दिनाक 22.10.2023 को रामलीला देखते समय ग्राम परसोई से हम लोगो से बिछड़ गया था। उक्त बालक को ‘घर वालों को सुपुर्द किया गया। उनके माता पिता व परिवारजन के द्वारा पुलिस को इस कार्य हेतु आभार व्यक्त किया गया। जिससे आमजनमानस में पुलिस बल की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. हे0का0 शोभा प्रसाद, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।
2. म0का0 साक्षी त्रिपाठी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।
3. म0का0 प्रीतू सिंह, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।
4. का0चा0 राजकुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।