विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में इंडिया गठबंधन पर बोले संजय निषाद कहा- ये सब बिना दूल्हे की बारात हैं; ये सब एक दूसरे के खून के प्यासे।कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गाजीपुर में कहा कि निषाद समाज को पिछली सरकारों ने धोखा दिया। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति से हटाकर पिछड़ा वर्ग में डाला।निषादों की जमीन को हड़पने के लिये साजिश की गई। उन्होंने कहाकि पिछली सभी जनगणना में निषाद समाज के साथ धोखा किया गया। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को फिर से अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए निषाद पार्टी संघर्ष कर रही है।इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए संजय निषाद ने कहाकि ये सब निषाद को जागरूक होना चाहिए। और अपनी समाज को अनुसूचित जाति शामिल करने के लिए मांग को लेकर निषाद पार्टी संघर्षरत है कि जब तक अनुसूचित जाति का दर्जा नहीं मिलता है हमलोग मिलकर संघर्ष करते रहेंगे। हमारी मांगे पर सरकार ध्यान देना चाहिए।