Last Updated:
Shani Gochar 2025 : होली के 14 दिन बाद शनि 2.5 साल बाद राशि परिवर्तन करेंगे. शनि अभी कुंभ में विराजमान हैं और 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि की कृपा से 3 राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ होगा….और पढ़ें
अयोध्या : सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित है. इस दिन शनि देव की पूजा की जाती हैं.साथ ही जीवन में व्याप्त परेशानियों से निजात पाने के लिए शनिवार का व्रत रखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र भी करियर में सफलता पाने के लिए शनिदेव की पूजा करने का सलाह भी देता है. तो वहीं ज्योतिष गणना के मुताबिक वर्तमान में शनि कुंभ राशि में विराजमान है. साल 2025 के मार्च महीने में शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि न्याय के देवता अभी कुंभ राशि में विराजमान है और 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि मीन राशि में 03 जून 2027 तक रहेंगे, फिर मेष राशि की अपनी यात्रा को प्रारंभ करेंगे. शनि के मीन राशि में गोचर करने से कुछ राशियों को लाभ तो कुछ की परेशानियों में इजाफा देखने को मिलेगा. लेकिन 3 रशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत बदल सकती है. शनिदेव की विशेष कृपा कर्क राशि, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों पर पड़ेगी.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर बहुत अच्छा साबित होगा. जातकों के मन की सभी इच्छाएं पूरी होंगी. इस दौरान जातकों को अचानक से धन की प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा जातकों के प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफा होगा, साथ ही मानसिक और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहेगी. सभी तरह का बिगड़ा काम बनेगा. करियर और कारोबार में नया आयाम मिलेगा. निवेश से लाभ होगा, कारोबार का विस्तार होगा, परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा, रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. शनिदेव की कृपा से नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकती है.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी, रुका हुआ कार्य पूरा होगा, अटका हुआ धन प्राप्त होगा, कारोबार में वृद्धि का प्रबल योग है. शत्रुओं की हार होगी और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.