संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.01.2025 को से 02 नफर वारण्टी क्रमशः1ईश्वर प्रसाद पुत्र प्रभू निवासी बैरपान थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, 2. गौतम बसौर पुत्र रतीलाल बसोर निवासी डिबुलगंज बसोर मोहल्ला थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभिय़ुक्त का नाम पता-*
1. ईश्वर प्रसाद पुत्र प्रभू निवासी बैरपान थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
2. गौतम बसौर पुत्र रतीलाल बसोर निवासी डिबुलगंज बसोर मोहल्ला थाना अनपरा जनपद सोनभद्र
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा मय हमराह टीम थाना अनपरा जनपद सोनभद्र
।