विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में पुलिस ने की कार्रवाई से माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गिरोह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार के खास गुर्गे मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हे का एसपी ओमवीर सिंह के मुताबिक करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव निवासी मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हे खां ने अपने भांजे शाहिद रजा खान निवासी ग्राम फतेहपुर अटवा, तहसील सदर (हाल पता 10/35 मिल्लतनगर फनहरा, ओबरा सोनभद्र) के नाम पर मिजा महेंद्र, तहसील मुहम्मदाबाद में एक करोड़ रुपये कीमत की बेनामी संपत्ति क्रय किया।यह संपत्ति उसने एक गिरोह बनाकर गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य कर अर्जित किया था। 13 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर ने अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी।एसपी ने संस्तुति के लिए जिलाधिकारी को भेजा। जिलाधिकारी ने 18 अक्तूबर को कुर्की कर जब्ती करण की कार्रवाई का आदेश दिया था। इसके बाद गुरुवार को इस बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया गया।