विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय।
गाजीपुर जिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव गुरुवार को गाजीपुर के सिधौना गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ सभी दल छोटी-छोटी समस्याओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में एक साथ आएं। उन्होंने आजम खां का समर्थन किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आजम खां के समर्थन में नजर आए। उन्होंने कहा कि आजम खां दूसरे धर्म से आते हैं, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है। यह बातें उन्होंने गाजीपुर के सिधौना गांव में कहीं। शिवपाल यादव यहां जिला पंचायत सदस्य कमलेश राय साहब के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सभी दल छोटी-छोटी समस्याओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में एक साथ होकर मुकाबला करें। तभी देश का कल्याण होगा। उन्होंने सपा कार्यर्ताओं से कहा कि आपसी मनमुटाव को खत्म कर एकजुट होना होगा।साथ ही पार्टी के लिए तन-मन से अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटना होगा। इसके बाद सपा नेता का काफिला बलिया के लिए रवाना हो गया।