विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर स्थित पीजी कॉलेज परिसर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर गुरुवार को छात्रों ने अर्धनग्न होकर धरना दिया। कॉलेज परिसर में 8 दिन से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।गाजीपुर स्थित पीजी कॉलेज परिसर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर गुरुवार को छात्रों ने अर्धनग्न होकर धरना दिया। कॉलेज परिसर में 8 दिन से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रसंघ चुनाव कराने से डर रही है।महाविद्यालय को डर है कि अवैध वसूली सहित तमाम शोषण पर छात्र मुखर होकर आवाज उठाते हैं और मनमानी करने नहीं देते हैं इसलिए चुनाव कराने में आनाकानी कर रही है। बीपीई के छात्रों के भविष्य से महाविद्यालय प्रशासन खिलवाड़ कर रही है। सत्र 2021-22 के छात्रों का अब तक न तो रिजल्ट जारी हुआ है और न तो सत्र-2022-23 कि पूरी फीस लेने के बावजूद परीक्षा कराई गई है। यही नहीं अब सत्र- 2023-24 चल रहा है और छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। जबकि महाविद्यालय प्रशासन पल्ला झाड़ रहा है। छात्र नेता निखिल राज भारती ने कहा महाविद्यालय प्रशासन छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।छात्र नेता आकाश चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है तो धरना को आमरण अनशन करेंगे।