विंध्य ज्योति,,विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र।आज दिनाँक 19 अक्टूबर 2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा सोनभद्र में यातायात सड़क सुरक्षा पर सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा रैली निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ० प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखकर रैली की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं संयोजक, सड़क सुरक्षा क्लब डॉ० महीप कुमार ने किया। सभी छात्र छात्राएं पंक्तिबद्ध हो कर सड़क सुरक्षा का बैनर लिए महाविद्यालय से निकलकर गैस गोदाम रोड ओबरा तक गए। रास्ते मे छात्र छात्राओं ने हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने, सुरक्षित चलने एवं सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे में जागरूकता भी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रध्यापकगण डॉ० राधकांत पांडेय, डॉ० अंजलि मिश्रा एवं डॉ० तुहार मुखर्जी के साथ साथ कार्यलय अधीक्षक प्रमोद केशरी एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे। छात्र छात्राओं में फिरदौस, दिवा, अनुराधा, गार्गी, चंदा, प्रिया, किरन, काजल, खुशी, पूजा, शिकांक्षी, अभिषेक, जितेन्द्र, मनोज एवं राधेकृष्णा के साथ साथ भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।