संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सलखन सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग सलखन में सोमवार को लगभग 4 बजे के करीब तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर मैजिक में मारा जोरदार टक्कर जिससे मैजिक में सवार दो लोग घायल हो गए। वहीं दुकान पर बैठे दो लोग घायल हो गए। घायलों में से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान मालिक घायल हरिद्वार उम्र (63) वर्ष पुत्र स्वर्गीय कन्हैया, निवासी सलखन शमशाद उर्फ छोटू18 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अलाउद्दीन निवासी सलखन ,शकील खान उम्र (38) वर्ष मैजिक चालक, खलाशी मोनु गुप्ता निवासी मारकुंडी। 108 नम्बर एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए चोपन समुदाय केंद्र भेजा गया।