संवाददाता – रविन्द्र सिंह
राजगढ़/मीरजापुर। विकासखंड राजगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किसानों के लिए 25 सालों से अर्धनिर्मित के कारण नहीं पूरा हो सका सब्जी मंडी। राजगढ़ क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में किसानों के हित के लिए सरकार ने गांव में ही सब्जी बेचने के लिए हॉटपैड बनवाया। लेकिन कागजों पर सब्जी मंडी बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। और लाखों रुपए की लागत से पानी की तरह पैसा बहाया गया। ठेकेदार और ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से निष्क्रिय साबित हो रहा है। इसी के पीछे सामुदायिक भवन का निर्माण भी कराया गया है ।जो किसी काम का नहीं रहा गया है ।सरकार के पैसों का राजगढ़ ब्लाक के कर्मचारी और ग्राम प्रधान के मिलीभगत से निष्क्रिय बनकर रह गया है। पैसे हजम कर गए और लगभग 25 वर्ष बीत गए फिर भी सब्जी मंडी अधूरा का अधूरा रह गया लोग प्राइवेट सब्जी मंडी जाकर अपनी सब्जियां फल बेचने को मजबूर हैं। गांव के ही ग्रामीणों ने कहा कि सरकार हर साल लाखों रुपए खर्च करने के लिए गांव का विकास के लिए पैसे को पानी की तरह बहा रही है लेकिन ग्राम प्रधान और राजगढ़ ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से इन 5 वर्षों में भी कोई काम पूरा नहीं हो पा रहा है। हर साल ग्राम सभा में वादे किए जाते हैं लेकिन वादे अधूरे ही रह जाते हैं ।और उसके पैसे की भुगतान करा दी जाती है ।जिले के आला अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे ग्राम प्रधान और ब्लाक कर्मचारियों पर कार्यवाही ना होने से इनका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी सब्जी मंडी कि केवल बिल्डिंग और छत बन चुकी है। बाकी कमरे एक भी नहीं बने हुए हैं। अब वहां पर केवल पशु बांधे जा रहे हैं और सामुदायिक भवन तो पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है। हर साल गांव में लाखों करोड़ों रुपए विकास के नाम पर सरकार दे रही है। लेकिन सारा काम कागजों पर सिमट कर रह गया है ।कार्रवाई के नाम पर केवल कोरम पूरा किया जा रहा है। सरकारी सब्जी मंडी तो नहीं बन सकी। लेकिन राजगढ़ क्षेत्र के धनसीरिया नदिहार में प्राइवेट मंडी चल रही है। जहां पर किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। फिर भी किसान को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किसने की आय दोगुनी कैसे होगी यह समझ से पड़े हैं।