संवाददाता-प्रदीप कुमार
पुलिस और बनवासी सेवा आश्रम ने म्योरपुर में आयोजित कराया कार्यक्रम
समाज और देश को नुकसान पहुंचा रहा है,नशा और गुटखा
लिलासी/ सोनभद्र।
म्योरपुर ब्लॉक के कस्बा स्थित खेल मैदान में शनिवार की शाम सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम और म्योरपुर पुलिस के संयुक्त आयोजन में नशा मुक्ति और आओ खोजे अपनी सरकार नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन मिशन समृद्धि चेन्नई के सहयोग से किया गया।जिसमे स्थानीय प्रशिक्षित कलाकारों ने शराब,गुटखा,सिगरेट से होने वाले आर्थिक,शारीरिक,सामाजिक पारिवारिक नुकसान को नाटक और गीत के जरिए इसे छोड़ने और दूर रहने का संदेश दिया।वही आओ खोजे अपनी सरकार मंचन के जरिए ग्राम पंचायतों के अधिकार और कर्तव्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की ग्राम सभा और ग्राम पंचायत क्या है,साथ ही बताया गया कि पंचायत खुद अपने आप में तीसरी सरकार है जिसे गांव के विकास और कार्य का निर्णय लेने का अधिकार है।नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया गया कि गांव के छोटे मोटे झगड़े गांव में मिल बैठ कर निपटाया जाए जिससे भाई चारा कायम रहे।ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने कहा कि नुक्कड़ नाटक समाज को जागृत करने का बढ़ा माध्यम है जो दिल दिमाग तक असर करता है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस तरह के नुक्कड़ नाटक और गावो में हो इसकी व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे।उन्होंने बनवासी सेवा आश्रम के इस अभियान की सराहना की।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आज देश का बड़ी आबादी नशा के कारण बर्बाद हो रहा है समाज और देश को नुकसान पहुंच रहा है।शराब के कारण महिलाए प्रताड़ित की जा रही है।इस पर जागरूकता से ही छुटकारा पाया जा सकता है।उन्होंने नाटक मंडली का आह्वान किया कि वे 1090और 1076महिला सुरक्षा,आदि पर भी नाटक प्रस्तुत करे।जिससे महिलाए अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति सजग हो सके।साथ ही नुक्कड़ नाटक को रामलीला मच पर भी प्रस्तुत करने का आयोजको से आग्रह किया। कार्यक्रम के संयोजक देवनाथ सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया की पांच ब्लॉक के 41 गावो में नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन किया गया।इस दौरान 50 से ज्यादा लोगो ने शराब छोड़ने का संकल्प लिया।मौके पर दीपक ,सुजीत,सिंहअमरकेश सिंह,जीत सिंह खरवार,सुधीर कुमार,संगीता,शिव नारायण, अशोक सिंह, कृष्ण कुमार,सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।