विशेष संवाददाता –
चुनार ( मीरजापुर)। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस रविवार को चुनार में अग्रणी सामाजिक संस्था प्रयास सामाजिक सेवा समिति के विस्तार की कड़ी में इसकी चुनार शाखा गठित की गयी।प्रदेश संयोजक सरदार रणवीर सिंह ने प्रमुख व्यवसायी और वरिष्ठ समाजसेवी साथी प्रयास के संरक्षक सदस्य विरेंद्र कुमार सिंह को चुनार शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया । प्रदेश संयोजक के आवास पर अध्यक्ष अजय भाटिया ने श्री सिंह को मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए कहा कि श्री सिंह यथा शीघ्र अपनी इकाई गठित कर समाज हित में सामाजिक सेवा कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। समाज के सहयोग से समाज के लिए सदैव कुछ बेहतर करते रहना ही प्रयास सामाजिक सेवा समिति का उद्देश्य है जिसकी पूर्ति के लिए सदैव प्रयास प्रयासरत रहा है।
# चित्र परिचय – विरेंद्र कुमार सिंह को मनोनयन पत्र सौंपते प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया।