विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मिशन शक्ति फेज-4 के शुभारभ्भ लखनऊ से किया । जिसका लाईव प्रसारण जनपद गाजीपुर के पुलिस लाईन सभागार मे देखा व सुना गया। जनपद के पुलिस लाइन सभागार मे मिशन शक्ति नारी शक्ति, नारी सम्मान, नारी सुरक्षा के संबंध में भव्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह , पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवतं, पूर्व विधायक जमानियां सुनीता सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख मरदह, आगनबाडी, आशा अध्यापकगण , महिला आरक्षी, उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। लूर्दस कान्वेंट का बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत एवं मिशन शक्ति पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गयी तथा महिला कल्याण विभाग की मार्शल आर्ट ट्रेनरो द्वारा महिला आत्म रक्षा हेतु प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रो मे किये गये अच्छे कार्याे के लिए चयनित महिला शक्ति को अंगवत्रम एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकत्री सुमन राय एवं शैल कुमारी, अगस्ता सलामत के ग्राम प्रधान संगीता देवी, रसूलपुर टी शेखपुर कल्पना यादव, पुलिस आरक्षी रोली सिंह (महिला प्रकोष्ठ काउन्सल), मोनिका यादव एव ंअंजली यादव, आंगनवाडी कार्यक्रत्री सिन्धु लता मोहनपुरवां, अनीसा गुप्ता छावनी लाईन, गायत्री राय आदि लोग मौजूद थे।