संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र/यूपी। खनन निदेशक माला श्रीवास्तव व खनन संयुक्त सचिव अनिल कुमार के साथ शनिवार को संयुक्त टीम ने बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान क्रशर प्लांट पर जाकर गिट्टी भंडारण की जानकारी ली। बताते चले कि, संयुक्त जांच टीम के आने की सूचना पर खनन क्षेत्र में सुबह से ही सन्नाटा पसर गया था। बन्द पड़ी खदानों के साथ लीज खदानों पर भी सन्नाटा साफ दिखाई दे रहा था। बताया जा रहा है कि, खनन क्षेत्र की पत्थर खदानों पर पहुंचकर खनन निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म माला श्रीवास्तव ने नक्शे के जरिए खदान के क्षेत्रफल को देखकर आवाक रह गई और वहां मौजूद पट्टाधारक के कर्मचारियों से खनन एवं खदान से निकलने वाले पत्थरों के परिवहन कि जानकारी ली, इसके बाद क्रशर प्लांट को चलते हुए देखा। जांच टीम ओबरा डाला संपर्क मार्ग से होते हुए कोठा टोला से खनन क्षेत्र में एंट्री करते हुए पहले डाला स्थित लंगडा मोड़ पर पत्थर खदान का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद संयुक्त निदेशक ने पट्टा धारकों को माइनिग प्लान एवं खनन मानक के तहत खनन कार्य कराने शख्त आदेश दिया और खनन के समय मजदूरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बातें कही। किसी भी तरह की अवैध खनन की शिकायत न मिलने की बात पट्टाधारकों से कही। डाला खनन क्षेत्र से निकले के बाद संयुक्त टीम गुरमुरा पहुँची। जहां सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत बनाये गए अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की खनन निदेशक ने। उन्होंने विद्यालय कक्ष व छात्र छात्राओं के छात्रावास को देखा पठन-पाठन की जानकारी ली। खनन निदेशक माला श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय में सुविधाओं के बारे पर पूछने पर बच्चों ने बताया कि, इस विद्यालय में रहने खाने व पढ़ने की बहुत अच्छी व्यवस्था है। हस्सी खुशी के बीच खनन निदेशक ने बच्चों को चाकलेट देकर उन्हें मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया। गुरमुरा से निकले के बाद सयुक्त खनन टीम जुगैल थाना क्षेत्र के बालू खनन पहुँची। जहां पर भगवा बालू साइड लोडिंग पॉइंट पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। हालांकि पहले ही आने की सूचना पर लोडिंग पॉइंट बन्द था और मशीनें शांत पड़ी खड़ी थी। खनन निदेशक माला श्रीवास्तव संयुक्त टीम के साथ बालू साइड पर हिदायत देती नज़र आई। लेकिन क्या कुछ कहा टीम से इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। बिना किसी औपचारिक मीटिंग के ही खनन निदेशक माला श्रीवास्तव और अधिकारियों की टीम लखनऊ रवाना हो गई। दौरे के दौरान मीडिया से दूरी बनाती दिखी खनन सँयुक्त टीम।
बताते चले कि खनन क्षेत्र में खनन निदेशक और सयुक्त टीम के दौरे से खनन क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था। खदान में दौरे के दौरान खनन बन्द कर दिया गया था। खनन क्षेत्र में चारो तरफ शांति दिख रही थी। हालाँकि की कुछ क्रशर प्लांट चलते हुई दिखाई दी। यही हाल बाबू खनन का भी था बालू खनन में सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा था। सभी प्रतिबंधित मशीनों को लोडिंग पॉइंट से हटा दिया गया था। जिससे खनन क्षेत्र में हो रहे बिना मानक के खनन को आंखों देखा हाल नहीं देख पाई संयुक्त टीम। कुल मिलाकर देखा जाये तो दौरे से खनन क्षेत्र में फैले अनिमितयता दूर होंगे ये महज़ कोरी अफवाह के शिवा कुछ नहीं।