संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन सोनभद्र। चोपन बैरियर की सांस्कृतिक धार्मिक व ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ शुक्रवार की शाम नगर के वरिष्ठ समाजसेवी विद्याशंकर पाण्डेय व महानंद पांडे पंडित विजयानंद तिवारी संजय जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ततपश्चात पुरोहितों के वेद मंत्रों और स्वस्तिवाचन के बीच मुकुट पूजन कर मुख्य पात्रों का परिचय दिया। सोन नदी के पावन तट पर रामलीला एवं रासलीला कमेटी चोपन बैरियर के तत्वावधान में 12 दिनों तक रामलीला का मंचन होगा। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने सामूहिक रूप से कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण व आदर्श का अनुसरण हर व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए। प्रभु श्रीराम भगवान होने के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। व्यक्ति को अपने अंदर अहंकार को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर सत्य प्रकाश तिवारी सुरेंद्र पांडे अजय सिंह, प्रदीप अग्रवाल राकेश मोदनवाल, रामसुन्दर निषाद , विमल साह , महेन्द्र केशरी, नागेश्वर,धर्मेंद्र जायसवाल, दिनेश जैन, तीर्थ राज शुक्ला, सचिन तिवारी, सोनु मोदनवाल, बृजेश मोदनवाल, विनोद साहनी मंच का संचालन अरविंद दुबे ने किया