संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- नगर में धार्मिक सांस्कृतिक विरासत 52 वर्ष पुरानी रामलीला का शुभारंभ नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हनुमान सिंह द्वारा बृहस्पतिवार रात लगभग आठ बजे मुकुट पूजन वेद मंत्रों और स्वस्तिवाचन के बीच मुकुट पूजन किया साथ ही मंगल जायसवाल, भैरो प्रसाद , ओमप्रकाश तिवारी आदि ने वेद मंत्रों के पाठ के बीच मुकुट समेत मूर्तियों की आरती किया गया वहीं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हनुमान सिंह ने बताया कि विगत 52 वर्षों से स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में भव्य तरीके से रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है।भभुआ बिहार से आए रामलीला कलाकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की लीला पर आधारित रामलीला का मंचन पन्द्रह दिन 25 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण व आदर्श का अनुसरण हर व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए। इस दौरान धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजू शुक्ला, राजकुमार अग्रहरि,संतोष अग्रहरि दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डू पटेल ओमप्रकाश शर्मा मनोज शुक्ला, अशोक चौधरी मनोज सिंह, अवधेश चौहान आदि मौजूद रहे। वहीं रामलीला कमेटी डाला बाजार के संरक्षक भैरो बाबा अध्य्क्ष हनुमान सिंह उपाध्यक्ष श्री निवास दुबे कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि मंत्री मुकेश जैन के द्वारा नगर वासियों से रामलीला मंचन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए शामिल होने की अपील किया