ब्यूरो चीफ- रवि मिश्रा।
मिर्जापुर – बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर श्याम कुशवाहा द्वारा किया गया तथा संचालन विशंभर पांडे द्वारा किया गया जिसमें आज के प्रमुख एजेंडा निम्न मंत्री जी द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर चट्टी चौराहे पर चर्चा करना एवं लोगों को जागरूक करना आगामी चुनाव 2024 को लेकर मंत्री जी को पुनः मिर्जापुर का तीसरी बार सांसद बनाना है सभी सेक्टर अध्यक्ष के बूथों की समीक्षा किया गया लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्या को सुनकर समाधान करवाना जिससे संगठन और मजबूत हो और माननीय मंत्री जी की लोकप्रियता लोगों के बीच बढ़े मीटिंग में की विशंभर पांडे सेक्टर विंध्याचल साधु पटेल सेक्टर अध्यक्ष कंतित सेक्टर अध्यक्ष बिरोही सुशील अग्रहरि विंध्याचल जोन उपाध्यक्ष शिवकुमार संदीप कुमार कार्यकारणी सदस्य दीपू पांडे बूथ अध्यक्ष निखिल पुरी बूथ अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी सानू अमित मिश्रा योगेश शर्मा साक्षी प्रजापति रवि मिश्रा शुभम पांडे सुनील कुमार विजय शंकर अशोक यादव इम्तियाज अहमद चंदन जायसवाल अजय मोदनवाल शिवम मिश्रा प्रमोद अनिल गौतम कमलेश साहनी कमलेश निषाद राम बाबू महेंद्र कुमार सतीश विनीत प्रदीप राजू आदि लोग उपस्थित होकर मीटिंग को सफल बनाएं ।