संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
म्योरपुर। ब्लाक की सभी ग्राम पंचायत से गाजे बाजे के साथ मेरा माटी मेरा अभियान के तहत बुधवार को कलश यात्रा गांवों से ब्लाक मुख्यालय पर पहुंची।ग्राम प्रधानों की अगुवाई में ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे।ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ हेमन्त सिंह व ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने बुधवार को ग्राम पंचायत से आने वाले कलश को ब्लॉक सभागार में एकत्र कराया।इस दौरान खंड विकास अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि हर गांव से आने वाली मिट्टी नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर बनने वाले वाटिका के लिए जा रही है।ऐसे में यह मिट्टी 17 तारीख को जिला मुख्यालय पहुंच जाएगी।उसके बाद वह लखनऊ होकर दिल्ली के लिए भेजी जाएगी।कार्यक्रम के दौरान कुलडोमरी से बड़ी संख्या में ग्रामीण ग्राम प्रधान के साथ ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचे।इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, अखिलेश दुबे, अरुण उपाध्याय, योगेंद्र सिंह, यशवंत गौतम, गणेश जायसवाल, संगीता जायसवाल, रामदयाल प्रजापति, सीताराम, दिनेश जायसवाल, सुरेन्द्र चन्द्रवँशी, सुधीर कुमार, सफाई कर्मी अशोक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद।