संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त रूप से धर्मगुरूओं के साथ नवरात्रि/दुर्गा पूजा व दशहरा के आयोजन सम्बन्धी बैठक की, बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ पाण्डालों व मूर्ति विसर्जन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करके आवश्यकतानुसार कमियों को दूर करें। पाण्डाल के आयोजकों के साथ में बैठक करके पाण्डाल की सदस्यों व स्थिति के बारे में जानकारी रखें। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों को मानक के अनुरूप ही अनुमति प्रदान करें और ये हिदायत भी दें कि मानक के अनुसार ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाय और भड़काऊ, गंदे स्लोेगन, गाना, नारा आदि का प्रयोग न किया जाय। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि नवरात्रि के समय होने वाले आयोजनों में धार्मिक स्थलों को ठीक कराने, बिजली की तार को सुव्यवस्थित करने, पानी टैंकर को पहुंचाने, प्रतिदिन साफ- सफाई बनाये रखने, लाईट का प्रबन्ध करने तथा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि छिनैती, व अवांछनीय तत्वों पर नजर रखा जाये और इसकी सूचना सम्बन्धित को जरूर दें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके, अग्नि शमन की व्यवस्था मजबूत तरीके से की जाये, ताकि किसी भी समस्या से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में निकलने वाले जुलूस का रोडमैप पहले से ही तैयार कर लें, ताकि जुलूस के समय सुरक्षा का प्रबन्ध करने में कोई समस्या उत्पन्न न होनेे पायें, पर्व पुरानी परम्परा के अनुसार ही मनाया जाये। धार्मिक पर्वों में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले अवांछनीय तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये, पाण्डाल का निर्माण किसी भी विद्युत तार के नीचे न कराया, अग्निशमन की व्यवस्था भी कर ली जाये, नवरात्रि में मूर्ति विसर्जन के समय भीड-भाड़ वाले इलकों में ट्राफिक की व्यवस्था पहले ही से दुरूस्त किया जाये। अपर जिलाधिकारी ने पावन पर्व शारदीय नवरात्र, विजयदश्मी/दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी धर्मो के पदाधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों, बुद्धजीवियों, जनप्रतिनिधियों, शान्ति समिति के पदाधिकारियों, स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए धार्मिक पर्व के तैयारियों में जुट जाने की अपील की। बैठक में सी0ओ0 सी0टी0 राहुल पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण,पीस कमेटी के सदस्य, धर्मगुरूगण, ई0ओ0 गण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।