संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
नृत्य प्रतियोगिता की विजेता बनी नैना गुप्ता, बधाई देने वालों का लगा ताता।
वाराणसी/यूपी। बच्चों में प्रतिभा निखारने के लिए नव सृजन फाउंडेशन की तरफ से नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेने वाली बच्चीयों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। गर्व फाउंडेशन के तत्वाधान में वाराणसी में नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन ‘ नव सृजन फाउंडेशन की नन्ही बच्चियों के बीच मिसेज यू.पी. नेहा सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 9, अक्टूबर 2023 को सम्पन्न कराया गया। नेहा सिंह ने कहा कि, ‘गर्व फाउंडेशन’ के चेयरमैन अनुपम तिवारी एवम प्रेजिडेंट श्वेता तिवारी ने बच्चियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान किया।
जिससे उनके अंदर की प्रतिभा को निखारा जा सके। प्रीती जायसवाल द्वारा संचालित ‘नव सृजन फाउंडेशन’ की बच्चियों ने खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जो काबिले तारीफ है। कराए जा रहे नृत्य प्रतियोगिता में अंजलि गुप्ता तृतीय, डॉली गौड़ द्वितीय एवं नैना गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की व्यवस्थापिका मिसेज़ यू.पी. नेहा सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट देकर उनका हौंसला बढ़ाया गया। अपने उद्बोधन में नेहा सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और सबकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि ये तो शुरुआत है जो नहीं जीता वो हिम्मत न हारे उनके लिए गर्व फाउंडेशन सदैव तत्पर है।