विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में स्वच्छता जागरूकता अभियान में निबन्ध और चित्रकला प्रतियोगिता हुई, पौधे देकर किया सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्देशित स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्तकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने करने के लिए जिला पंचायत सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रथम , द्वितीय, एवं तृतीय श्रेणी वाले छात्र छात्राओं को पौधे और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह का उद्घाटन जनपद के न्यायाधीश द्वारा किए गया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि स्वच्छता एवं ईमानदारी, मेहनत से कार्य करने वाले ही सफल शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।