विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की ली जानकारी, अपराधियों पर कार्रवाई के दिए निर्देशगाजीपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने की समीक्षा बैठक।गाजीपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र अखिलेश कुमार चौरसिया व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की गई। वहीं सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्षों के साथ कानून व्यवस्था और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी जोन ने मिशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जानकारी भी ली।मीटिंग में गैर जनपद से लगे सीमाओं पर किसी भी अवैध गतिविधि नजर रखते हुए तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा। इसकी निगरानी भी सही तरीके से किया जा।जो समय रहते ही कोई अप्रिय घटनाएं न हो जाए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के थानाध्यक्ष,अन्य अधिकारी उपस्थित थे।